अल्मोड़ा: प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में पीएम नरेन्द्र मोदी का संभावित दौरा, अलर्ट मोड पर प्रशासन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देश के सबसे नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर आ रहें हैं। जिसमें वह पिथौरागढ़ दौरे‌ पर आ रहें हैं। प्रधानमंत्री का 11 और 12 अक्तूबर को पिथौरागढ़ दौरा प्रस्तावित है।

पिथौरागढ़ का दौरा प्रस्तावित

इसी बीच उनके जागेश्वर धाम पहुंचने की सुगबुगाहट है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना के लिए संभावित दौरे को देखते हुए अल्मोड़ा जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है।

हेलीपैड की हो रही तलाश

मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि पीएम नरेन्द्र मोदी के हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए हेलीपैड की तलाश की जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर जगन्नाथ इंटर कॉलेज शौकियाथल के खेल मैदान पर उतर सकता है। प्रधानमंत्री के जागेश्वर दौरे की तैयारी हो रही है। इसके लिए mi16 शौकियाथल, जागनाथ इंटर कॉलेज ग्राउंड में उतरा। प्रशासन ने इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है लेकिन वह पीएम के दौरे की तैयारी में जुटा है।