अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज दिनांक 3.10.2023 को सरकारी संस्था गल्ला विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष संजय शाह(Rikkhu) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की।
भुगतान न होने से दिक्कतों का करना पड़ रहा सामना
जिसमें उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा जिले के सभी सस्ता विक्रेताओं द्वारा 13 माह का राशन फ्री में बांटने के उपरांत भी अभी तक विक्रेताओं को ₹1 का भी भुगतान नहीं किया गया। जिसकी वजह से सभी डीलरों को अपने परिवार के लालन-पालन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। 13 माह का जो भुगतान है यह सभी डीलर का अपना अधिकार है, उनका हक है, उनकी मेहनत की कमाई है। सरकार को तुरंत इस भुगतान को करना चाहिए। जिससे कि डीलर अपने परिवार के लालन-पालन कर सके। वहीं सरकार के द्वारा अन्य विभागों में हर माह तनख्वाह के अलावा आने वाले दीपावली त्यौहार में बोनस तक दिया जाता है। ऐसे में डीलरों की अपेक्षा करना सरकार के दोहरे चरित्र को साबित करता है।
05 अक्टूबर को होगी बैठक
कहा कि जब तक डीलर को तेरा माह का पूरा भुगतान नहीं किया जाएगा तब तक सभी डीलर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। कोई भी राशन नहीं बटेगा इसी संदर्भ में जिला कार्यकारिणी द्वारा .05 10.2023 को जिला कार्यकारिणी के आह्वान पर नंदा देवी स्थानिक गीता भवन में 11:00 बजे से एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई है। जिसमें जिले नगर के पदाधिकारी और पूरे जिले के डीलर को आना अनिवार्य है। जिससे कि आगे की रणनीति बैठक में तय की जाएगी।