अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को माननीय न्यायालय से जारी समन, नोटिस एवं वारंट आदि की शत प्रतिशत तामीली करते हुए वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये है।
पुलिस की कार्यवाही
जिस पर सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रानीखेत हेमचन्द्र पंत के नेतृत्व में रानीखेत पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय से धारा- 279/337/338/304 (a) भादवि के तहत प्राप्त गिरफ्तारी वारंट में सम्बन्धित वांरटी अभियुक्त विजय राम पुत्र माधो राम निवासी ग्राम चपड़, पोस्ट बेतालघाट, नैनीताल को दिनांक- 02.10.2023 को रामनगर,जनपद नैनीताल से गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की गई है।
रानीखेत पुलिस टीम रहीं शामिल
1-अपर उ0नि0 ईश्वर शर्मा
2-हे0कानि0 राजेश कुमार