अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में एक पड़ोसी युवक द्वारा घर में अकेली नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है।
जानें पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार हवालबाग विकासखंड के एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली नाबालिग किशोरी को घर में अकेले पाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। आरोप है कि पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की कोशिश की। पीड़िता ने बमुश्किल आरोपी को धक्का मारकर किसी तरह अपनी जान बचाई। परिजनों के वापस लौटने पर पीड़िता ने आप बीती बताई।
आरोपी गिरफ्तार
जिसके बाद इस मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने राजस्व पुलिस चौकी में तहरीर सौंपी। इस तहरीर के आधार पर राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सों समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कठपुडिया क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।