अल्मोड़ा: बाल विकास परियोजना हवालबाग के तत्त्वाधान में आयोजित हुआ पोषण कार्यक्रम सम्मेलन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज बाल विकास परियोजना हवालबाग के तत्वाधान में ब्लॉक सभागार हवालबाग में पोषण कार्यक्रम सम्मेलन आयोजित किया गया।

किया जागरूक, दी जानकारी

इस कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख बबीता भाकुनी ने अपने सम्बोधन में एक स्वस्थ परिवार में महिलाओं की भूमिका की सराहना की तथा पोषण के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। बाल विकास परियोजना अधिकारी विनीता सक्सेना द्वारा पोषण के पांच सूत्र पर विस्तार से जानकारी दी गई। ज्येष्ठ प्रमुख गोपाल सिंह खोलिया ने महिलाओं से आंगनबाड़ी केंद्रों की सेवाओं का भरपूर लाभ लेने का आह्वान किया। खंड विकास अधिकारी केसर सिंह बिष्ट ने स्वच्छता एवं मेरी माटी मेरा देश के बारे संबंधी विस्तार से जानकारी दी। Dr रंजन तिवारी ने डायरिया तथा अनीमिया रोगों से बचाव के बारे में जानकारी दी।

स्थानीय सब्जियों की लगाई प्रदर्शनी

कार्यक्रम में 10 गर्भवती महिलाओं को पोषण किट तथा महालक्ष्मी किट वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान मोटे अनाज़ एवं स्थानीय सब्जियों की प्रदर्शनी लगाई गई। स्थानीय गांव में एक पोषण अभियान रैली निकाली गई।

कार्यक्रम में रहें उपस्थित

कार्यक्रम में उपरोक्त के साथ ही सुपरवाइजर आशा भैंसोड़ा, बसु पांडेय, हंसी रौतेला सहित सैकड़ों महिलाएं और ग्रामीणजन उपस्थित रहे। संचालन करुणा टम्टा ने किया।