अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में केएफटी फुटबॉल प्रतियोगिता जारी है। सिमकनी खेल मैदान में यह प्रतियोगिता आयोजित हो रही है।
खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
जिसमें आज प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कमलेश कनवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद प्रतियोगिता में मुकाबले खेले गये। पहला मैच रानीखेत एफसी और गोल्डन बॉयज के मध्य खेला गया। दोनों हाफ तक कोई भी टीम गोल नहीं दाग सकी। पेलाल्टी शूट आउट में रानीखेत ने गोल्डन बॉयज को 3-2 के अंतर से परास्त किया। वहीं दूसरा मुकाबला सिकमनी एफसी और इमरजेंसी एफसी के मध्य खेला गया। जिसमें सिमकनी एफसी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-3 के अंतर से मैच में जीत दर्ज की। इसके साथ ही आज रानीखेत और सिमकनी एफसी ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की। रैफरी की भूमिका हिमांशु कनवाल और सुमित ने निभाई।
यह लोग रहें मौजूद
इस मौके पर आयोजक मंडल के रजत कनवाल, विक्की, भानू, राहुल कनवाल, सूरज, सानू, अरूण कनवाल, हरीश सिंह, पंकज उपाध्याय, उज्जवल जोशी, सुमीत सिंह, सौरव बोरा, रवि जीना, रोहित कनवाल समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।