अल्मोड़ा: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कुमाऊं महोत्सव में मुख्य अतिथि की शिरकत, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहीं धूम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में कुमाऊं महोत्सव की धूम है। प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बीती रात अल्मोड़ा में आयोजित कुमाऊं महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।जहां स्थानीय जनता द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।

सरकार लोक संस्कृति एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण तथा इसे बढ़ावा देने के लिये निरंतर प्रयासरत- रेखा आर्या

इस दौरान कार्यक्रम में लोक कलाकारों द्वारा विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।साथ ही लोकगायिका माया उपाध्याय ने अपने गीतों के माध्यम से सभी को झूमने पर मजबूर किया। अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार लोक संस्कृति एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण तथा इसे बढ़ावा देने के लिये निरंतर प्रयासरत है,जिसके लिए काफी कार्य किये जा रहे हैं।हमारी युवा पीढ़ी अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की ताकत को पहचाने तथा इसके विस्तार के लिये आगे आयें, कुमाऊ द्वार महोत्सव जैसे आयोजन हमारी लोक विरासत, लोकगीत, लोक नृत्य के साथ संस्कृति के विविध आयामों से परिचित कराने में मददगार होते हैं।

यह लोग रहें मौजूद

इस अवसर पर मेला समिति अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ,मुख्य संयोजक शेखर लकचोरा ,संगरक्षक अमरनाथ सिंह नेगी ,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रवि रौतेला , गौरव पांडेय ,विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी , जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल ,जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल सहित देवतुल्य जनता उपस्थित रही।