अल्मोड़ा: राइका अल्मोड़ा में आयोजित दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का समापन, विद्यार्थियों ने बनाएं शानदार माॅडल

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा नगर के अटल उत्कृष्ट विद्यालय राइंका अल्मोड़ा में दो दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का समापन हो गया है।

विज्ञान प्रदर्शनी का समापन

इस मौके पर जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के समापन पर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य नंदन सिंह बिष्ट और विशिष्ट अतिथि राइंका स्यालीधार के प्रधानाचार्य यूसी पांडे मौजूद रहे। प्रदर्शनी में विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में राउमावि मनिआगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि अन्य विषयों पर बाल वैज्ञानिकों ने प्रदर्शनी के माध्यम से अपना हुनर दिखाया। जिला समन्वयक विनोद कुमार राठौर ने प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी आगामी 18 नंवबर से रइंका रुड़की में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में हिस्सा लेंगे। जबकि विज्ञान ड्रामा में प्रथम स्थान प्राप्त टीम जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

विद्यार्थियों ने बनाए शानदार मॉडल

विज्ञान प्रदर्शनी के स्वास्थ्य विषय के सीनियर वर्ग में शिल्पी, हर्षिता, पर्यावरण के लिए जीवनशैली में बबीता, प्रियांशी, कृषि में देवेंद्र, रोशनी बोरा, संचार एवं परिवहन में शुभम, ललित, संगणात्मक चिंतन में निर्मल, भविष्य रावत। जूनियर वर्ग में हर्षिता, ममता बिष्ट, देवरक्षिता, खुशी आर्या, राउमावि की दिशा बिष्ट, कार्तिक हर्बोला, विवेक पांडे, शिवानी, हर्षित बिष्ट, वैभव बजेली और विज्ञान ड्रामा में राउमावि मनीआगर ने बाजी मारी।

यह लोग रहे मौजूद

मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष पुष्कर सिंह भेसौड़ा, सावन टम्टा, डॉ. दीप जोशी, अनुज उपाध्याय, नीतू सूद, डॉ. प्रभाकर जोशी, मनीश जोशी, डॉ. कपिल नयाल, नारायण सिंह रावत, पंकज जोशी, अशोक रावत, तरुण जैड़ा, नरेंद्र पाल सिंह, सुधा उप्रेती, मनमोहन चौधरी, जयश्री पोखरिया, नवीन सौराड़ी, डॉ. हेम तिवारी, अभय साह आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।