अल्मोड़ा: गोविंद बल्लभ पंत पार्क में पनप रहें मच्छर, बना डेंगू व अन्य संक्रामक बीमारियों का खतरा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अगस्त का महीना है। जिसमें लगातार बारिश का दौर जारी है। इससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। इस बरसात के मौसम में मच्छरों की संख्या काफी बढ़ गई है। इससे डेंगू का खतरा बना हुआ है।

फव्वारे में लंबे समय से जमा हुआ है बारिश का पानी

जिले‌ में बरसात के मौसम में डेंगू के मामले भी सामने आ रहे हैं। वहीं ऐसे में अल्मोड़ा के रानीखेत का प्रमुख गोविंद बल्लभ पंत पार्क मच्छरों का डेरा बना गया है। यहां के फव्वारे में लंबे समय से बारिश का पानी जमा हुआ है। जहां मच्छर पनप रहे हैं। इससे डेंगू और मलेरिया आदि संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ़ गया है।

पानी की सफाई का किया जाए इंतजाम

वहीं इस संबंध में स्थानीय निवासी जगदीश उपाध्याय, निश्चय लोहानी, कमल भट्ट, हेम, दीपक बोरा समेत कई लोगों का कहना है कि फव्वारे में जमा पानी की सफाई के लिए उचित इंतजाम होने चाहिए ताकि संक्रामक रोगों को फैलने से रोका जाए।