अल्मोड़ा: बेस अस्पताल में वायरल हुई वीडियो से उठा पर्दा, कर्मचारी ही निकला मास्टरमाइंड

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में बीते दिनों दो वीडियो तेजी से वायरल हुए थे। जिसमें एक वीडियो में लकड़ी की सीढ़ी अपने आप चलते हुए नजर आ रही थी, जबकि दूसरे वीडियो में एक व्हीलचेयर अपने आप आगे पीछे हो रही थी। जिससे अस्पताल में दहशत थी।

बेस अस्पताल के वायरल‌ वीडियो की सच्चाई

वहीं अब इस वायरल‌‌ वीडियो से पर्दा उठ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फेक वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में बेस अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही उसके सहयोगियों से शपथ पत्र मांगा गया है। दरअसल वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल के सभी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया तो रात्रि में इस वीडियो को बनाते हुए एक युवक दिखाई दिया, जिसके साथ उसके चार और सहयोगी भी शामिल थे। जिसके बाद इन वायरल वीडियो की सच्चाई से पर्दा उठा।