अल्मोड़ा: जुआ खेल रहे 06 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे, बरामद हुए 22,500 रूपए

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को जनपद में अवैध गतिविधियों की रोकथाम व सार्वजनिक स्थानों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने व सट्टा लगाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।

पुलिस की कार्यवाही

सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा की पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 26.08.2023 को समय लगभग-02.00 बजे (रात्रि) चेकिंग के दौरान एसएसजे गेट द्वितीय के पास से 06 लोगों 1-दिनेश 2-रमेश सिंह बिष्ट 3-प्रकाश सिंह लटवाल 4-जीवन सिंह मेहरा 5-अरुण कुमार 6-दीपक काण्डपाल निवासीगण अल्मोड़ा को हार- जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया तथा जुए के फड़ से 01 ताश की गड्डी व 22,500/- रु0 नगद बरामद कर कब्जे लिए गये, गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में धारा-13 सार्वजनिक जुआ अधिनिमय के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम रहीं शामिल

1-उ0नि0 कृष्ण कुमार, चौकी प्रभारी बेस, कोतवाली अल्मोड़ा
2-उ0नि0 दिनेश परिहार, चौकी प्रभारी धारानौला, कोतवाली अल्मोड़ा
3-कानि0 आरिफ हुसैन, चौकी बेस, कोतवाली अल्मोड़ा
4-एच0जी0 राजेन्द्र सिंह, चौकी बेस,कोतवाली अल्मोड़ा
5-एच0जी0 दीवान सांगा, चौकी बेस, कोतवाली अल्मोड़ा