अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने विधानसभा के हवालबाग विकासखंड के ग्रामसभा रैलाकोट और मटेला में एकदिवसीय जन चौपाल लगाकर ग्रामीण जनता की जनसमस्याओं को सुना।
गाँव की सड़क को आर टी ओ आफिस तक मिलान के लिए 30 लाख की धनराशि कराई अवमुक्त
साथ ही इन समस्याओं के निदान के संबधित विभागीय अधिकारियों को दूरभाष से त्वरित निदान के निर्देश दिये। अपने कार्यक्रम में विधायक मनोज तिवारी ने सर्वप्रथम रैलाकोट ग्रामसभा में आयोजित जन चौपाल में ग्रामीण जनता ने विधायक मनोज तिवारी का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। गांववासियों की पेयजल, विद्युत और पी एम जे एस आर वाई की निर्मित सड़क मार्ग को आर टी ओ आँफिस तक मिलाने तक की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि उन्होंने अपने पूर्व के कार्यकाल और हरीश रावत की सरकार में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण कराया और साथ ही साथ रैलाकोट के जूनियर हाईस्कूल का हाईस्कूल में उच्चीकरण करके स्कूल भवन के लिए 15 लाख की धनराशि अवमुक्त कराई थी। उन्होंने कहा कि आज वह विपक्ष के विधायक के रूप में अपनी विधानसभा की हर जनसमस्याओं को धामी सरकार के समक्ष मजबूती से उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की हर समस्या के निदान के लिए वह संघर्षरत है। मनोज तिवारी ने कहा कि उन्होंने गाँव की सड़क को आर टी ओ आँफिस तक मिलान के लिए 30 लाख की धनराशि उत्तराखण्ड शासन से अवमुक्त करा ली हैं। शीघ्र ही सड़क का निर्माण कार्य आरम्भ हो जायेगा। उन्होंने ग्रामसभा की विभिन्न योजनाओं के निर्माण एंव विकास के लिए 8 लाख की धनराशि देने की घोषणा की
पेयजल समस्या का होगा निदान
इस अवसर पर आयोजित जन चौपाल में ग्रामीणों ने पेयजल, विधुत, सड़क के साथ सबसे ज्वलंत तेदुओं , बन्दरों और सुअरों के बढ़ते आंतक से निदान दिलाने की प्रमुखता से माँग रखी। अपने संबोधन में विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि वह हर समस्या के निदान के लिए भरसक प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि पूरे अल्मोड़ा नगर को पेयजल आपूर्ति पाईपों के माध्यम से मटेला ग्रामसभा से होती हैं। ऒर मटेला गाँव को ही पेयजल से महरूम होना बेहद गम्भीर विषय है। शीघ्र ही मटेला में पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के लिए जल निगम से नयी पेयजल लाईन डाली जायेगी।
ग्रामीणों से संवाद
चौपाल में गोपाल सिंह बिष्ट, खुशाल बिष्ट, आनन्द बिष्ट, नरेन्द्र कुमार, दीवान बिष्ट, गणेश बिष्ट, बालम बिष्ट, बबलू बिष्ट, राधा देवी, सुमन बिष्ट, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने संवाद किया।