अल्मोड़ा: क्वारब पुल के पास मलबा आने से अवरूद्ध हुए मार्ग का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने हल्द्वानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग-87 पर क्वारब पुल के पास आज प्रातः भारी मात्रा में मलबा आने से अवरूद्ध मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया।

बंद मार्ग को जल्द खोलने के दिए निर्देश

इस दौरान जिलाधिकारी यातायात हेतु मार्ग को खोलने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि भारी वाहनों को एक साथ पुल से न भेजा जाय एक-एक कर वाहनों का आवागमन किया जाय। फिलहाल हल्के वाहनों के लिए पुल खोला गया है। उन्होंने पुल के दोंनो तरह से सुरक्षा कर्मिक तैनात करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा से आने-जाने वाले वाहनों को यातायात हेतु खैरना-रानीखेत, खुटानी-शहरफाटक-मोतीयापाथर लमगड़ा होते हुये भेजा जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मलबा हटाने समय पूर्ण सावधानी बरती जाय।

यह लोग रहें उपस्थित

इस दौरान सहायक अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग हल्द्वानी जे0के0 पाण्डे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।