अल्मोड़ा: भू-वैज्ञानिकों की टीम ने किया क्वारब पुल का निरीक्षण, कहीं यह बात

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। कुछ दिनों पहले अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर क्वारब पुल के पास अचानक काफी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिर गए। इस पर वाहनों की आवाजाही रोकनी पड़ी। लगातार गिर रहे मलबे और बोल्डर से पुल पर भी खतरा मंडराने की संभावना बढ़ गई थी।

भू-वैज्ञानिकों की टीम ने किया निरीक्षण

जिसके बाद अब तीसरे दिन यहां नैनीताल से भू-वैज्ञानिकों की टीम पुल के निरीक्षण को पंहुची। उन्होंने कहा कि मलबा गिरने से कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। वैज्ञानिकों की टीम ने निरीक्षण कर यह बात कही है। साथ ही टीम ने पुल का निरीक्षण किया और इसे आवाजाही के लिए सुरक्षित बताया है।

मलबा व‌ बोल्डरों से कोई नुकसान नहीं

इस संबंध में अल्मोड़ा के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि टीम को निरीक्षण में सबकुछ ठीक मिला है। मलबा, बोल्डरों से पुल को कोई नुकसान नहीं हुआ है। दोनों तरफ से मलबा हटा दिया गया है। अब स्थिति सामान्य हो गई है।