अल्मोड़ा: जिले का पहला श्री जगन्नाथ मंदिर बनकर तैयार, 17 सितंबर को शुरू होगी रथ शोभायात्रा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के चौखुटिया से जुड़ी खबर है। चौखुटिया के भटकोट में अल्मोड़ा जिले का पहला श्री जगन्नाथ मंदिर बनकर तैयार हो गया है।

यह रहेगा कार्यक्रम

मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि इसके बाद अब 16 सितंबर को मंगल आरती, गुरुपूजन, वास्तु मंडल पूजा, यज्ञ, चक्र और कलश प्रतिष्ठा के साथ संकीर्तन होगा। इसके बाद छप्पन भोग, महा आरती के बाद दोपहर ढाई बजे से भंडारा लगेगा, जिसमें भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे। वहीं 17 सितंबर को दोपहर 1:30 बजे रथ शोभायात्रा शुरू होगी और शाम सात बजे महाप्रसाद भंडारा होगा।

मंदिर में भगवान जगन्नाथ होंगे विराजमान

इस संबंध में बताया गया है कि मंदिर में भगवान जगन्नाथ विराजमान होंगे जबकि बाहर बने मंडप में गरुड़ जी विराजमान होंगे।