उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिस पर सभी जिलों में अलर्ट है। जगह-जगह सड़कों पर मलबा गिरने और भू-स्खलन की खबरें सामने आ रही है। वहीं पहाड़ में नदी नाले उफान पर है। वहीं अल्मोड़ा जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है। जिस पर एक बार फिर बीते रात क्वारब पुल के पास मलबा आ गया। इससे मार्ग अवरूद्ध हो गया था। जो खोल दिया गया है।
पुल के पास फिर गिर रहा मलबा
मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी – अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 87 पर क्वारब पुल के पास लगातार हो रही बारिश से मलबा आ रहा है। क्वारब पुल के पास एक बार फिर मलबा आने से जेसीबी से मलबे को हटाने का कार्य जारी है। हालांकि वाहनों की सुरक्षित आवाजाही करवाई जा रही है। एक तरफ मलबा हटाने का काम हो रहा है वहीं दूसरी ओर एक एक कर धीरे धीरे वाहनों को जानें दिया जा रहा है। अधिक मलबा आने से व उसको हटाने पर एक जगह वाहनों की कतार लग रही है, लेकिन वाहनों की आवाजाही हो रही है। साथ में मलबे को हटाने का काम जारी है। जिसमें दोनों तरफ से आ रहे वाहनों को रोककर पहले अल्मोड़ा से हल्द्वानी जानें वाले वाहनों को भेजा जा रहा है, फिर हल्द्वानी से अल्मोड़ा आने वाले वाहन भेजे जा रहे हैं। दोनों तरफ से आ रहे वाहनों की आवाजाही एक साथ नहीं हो रही है। आवाजाही धीरे धीरे हो रही है। इस वजह से एक तरफ से वाहनों की आवाजाही होने पर दूसरी तरफ से वाहनों की कतार लग रही है।
कुछ दिनों पहले भी भू-वैज्ञानिकों की टीम ने पुल का किया था निरीक्षण
दरअसल इससे कुछ दिनों पहले अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर क्वारब पुल के पास अचानक काफी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिर गए। इस पर वाहनों की आवाजाही रोकनी पड़ी। लगातार गिर रहे मलबे और बोल्डर से पुल पर भी खतरा मंडराने की संभावना बढ़ गई थी। जिस पर नैनीताल से भू-वैज्ञानिकों की टीम ने पुल का निरीक्षण भी किया। बताया कि मलबा गिरने से पुल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। साथ ही टीम ने पुल का निरीक्षण किया और इसे आवाजाही के लिए सुरक्षित बताया था।