अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा।
दोनों ने जीते रजत पदक
इस संबंध में ताइक्वांडो प्रशिक्षण कमल कुमार बिष्ट ने बताया कि बीते दिनों नोएडा उत्तर-प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडों प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें कई राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। उन्होंने बताया कि सीनियर वर्ग में कनिष्का भंडारी और जूनियर वर्ग में अवनि बिष्ट ने अपना शानदार प्रदर्शन करते रजत पदक हासिल किया।
दी शुभकामनाएं
दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, सीईओ अंबा दत्त बलोदी, प्रधानाचार्य मंजू बिष्ट, जिला क्रीड़ा अधिकारी अरूण बग्याल, अन्नत बिष्ट, कुंदन बिष्ट, रूप सिंह, गीता मेहरा, गिरीश मल्होत्रा, प्रदीप गुरुरानी, बिट्टू कर्नाटक, कुंदन लटवाल, ललित लटवाल, ज्योति सतवाल, दीपक कांत पांडे, दीवान सिंह बिष्ट, जसोद सिंह आदि ने खुशी जताई।