अल्मोड़ा: मौसम में हो रहे बदलाव के साथ बीमारियों का बढ़ रहा खतरा, जिला अस्पताल में 500 पार पंहुची ओपीडी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। मौसम में बदलाव जारी है। ऐसे में इस बदलते मौसम में बीमारियां भी बढ़ रही है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। वहीं बीते कल शुक्रवार को जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज पंहुचे।

जिला अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या

मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल की ओपीडी 500 के पार पहुंची। जिला अस्पताल में सर्दी जुकाम, बुखार, एलजी, पेट दर्द, आखों आदि रोगों के मरीज बढ़े हैं। बताया कि ओपीडी, खून जांच, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, औषधि वितरण सभी काउंटरों पर मरीजों को अपनी बारी का लंबा इंतजार करना पड़ा।