अल्मोड़ा: निर्धारित दरों से अधिक मूल्य पर की मांस बिक्री तो होगी कार्यवाही

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के रानीखेत में छावनी परिषद की ओर से निर्धारित दरों से अधिक मूल्य पर मांस बिक्री हो रही है।

सामाजिक कार्यकर्ता ने कहीं यह बात

जिस पर इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन को ज्ञापन दिया। जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप राणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि छावनी परिषद की ओर से दुकान पर एकाधिकार होने के कारण दुकान स्वामी मांस का मनमाना दाम वसूल रहे हैं। दुकान स्वामी छावनी परिषद को चार लाख रुपये प्रति माह किराया देते हैं। इसके बदले ग्राहकों से मनमाने दाम लिए जा रहे हैं। इसका विरोध करने पर व्यापारी ग्राहकों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं।

दिया यह आश्वासन

इस पर संयुक्त मजिस्ट्रेट ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।