अल्मोड़ा: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, कान्हा की भक्ति में लीन हुए भक्त, लगे जयकारे

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है। अल्मोड़ा जिले में भी कृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची हुई है।

मुरली मनोहर मंदिर समेत सभी मन्दिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

जिस पर आज बुधवार को जन्माष्टमी पर्व पर अल्मोड़ा थाना बाजार स्थित मुरली मनोहर मंदिर समेत सभी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगी रही। इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की गई। जगह-जगह प्रतिमा स्थापित कर लोग भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन रहे। ‌अभी भी भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।

श्रीकृष्ण की वेशभूषा में सजाएं गये नन्हे-मुन्ने बच्चें

लोगों ने घरों में भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति स्थापित कर व्रत कर पूजा अर्चना की। घरों में भी बच्चों को राधा कृष्ण के वेशभूषा में सजाया गया। वहीं घरों में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर धार्मिक अनुष्ठान हुए। जिले के अन्य स्थानों पर भी जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। यहां पहुंची महिलाओं ने दिनभर भगवान कृष्ण को लेकर भजनों का गायन किया। अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालु पहुंचे।

मुरली मनोहर मंदिर में जन्माष्टमी पर होगी स्पेशल पूजा

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर श्रद्धालुओं के हितों के दृष्टिगत ट्रस्ट की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। मंदिर में आज बुधवार व गुरुवार दो दिन विशेष पूजा होगी। श्रद्धालुओं को पूजा -अर्चना के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। स्थानीय कलाकारों के साथ ही हल्द्वानी से आमंत्रित कलाकार मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन प्रस्तुत करेंगे। – सुदर्शन लाल साह,सचिव, कुंदन लाल साह, रिलीजियस एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, अल्मोड़ा