अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। बीते कल मंगलवार को भैंसियाछाना ब्लॉक के ब्लॉक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज धौलछीना के क्रीड़ा मैदान में आयोजित की गई।
खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष चंद्र सिंह मेहरा ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। राजकीय इंटर कॉलेज धौलछीना की छात्राओं ने सरस्वती वंदना कर अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत गाया। राजकीय जूनियर हाई स्कूल हरड़ा की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत नेपाली डांस मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। मुख्य अतिथि चन्द्र सिंह मेहरा, विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी हेम काण्डपाल और भारतीय स्टेट बैंक धौलछीना के प्रबंधक मयंक सैनी रहे। सभी मुख्य अतिथियों और विशिष्ट अतिथियों का बैच पहनाकर स्वागत किया गया। मार्च पास्ट के पश्चात सभी प्रतिभागियों को रमेश महरा द्वारा शपथ दिलाई गई। इस प्रतियोगिता में भैंसियाछाना सभी 6 संकुलों के लगभग 230 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग, जीते मैच
प्राथमिक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में बाड़ेछीना के कुणाल बिष्ट तथा धौलछीना की रक्षिता महरा ने गोल्ड मेडल अपने नाम किये। 100 मीटर प्राथमिक की दौड़ में नौगांव के करन कुमार तथा बाड़ेछीना की दिव्या ने गोल्ड मेडल के खिताब जीते। 200 मीटर प्राथमिक की दौड़ में नौगांव के करन कुमार तथा धौलछीना की रक्षिता महरा ने गोल्ड मेडल के खिताब जीते। 400 मीटर प्राथमिक की दौड़ में धौलछीना के प्रियांशु बिष्ट तथा बाड़ेछीना की दिव्या ने गोल्ड मैडल के खिताब जीते। लम्बी कूद प्राथमिक में सल्ला की नव्या तथा बाड़ेछीना के कुणाल बिष्ट ने गोल्ड मेडल के खिताब जीते। हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता में ल्वेटा के कार्तिक मेहता ने तो धौलछीना की प्रेरणा वर्मा ने अंग्रेजी सुलेख में बाजी मारी। मानचित्र प्रतियोगिता में दियारी के अभिषेक बिष्ट ने बाजी मारी। जूनियर की 100 मीटर दौड़ में मंगलता के नीरज कुमार तथा दियारी की हिमानी ने गोल्ड मैडल के खिताब जीते। जूनियर की 200 मीटर दौड़ में चनोली के अंशुल कुमार तथा दियारी की कोमल ने गोल्ड मैडल के खिताब जीते। जूनियर की 400 मीटर दौड़ में मंगलता के नीरज कुमार तथा दियारी की कोमल ने गोल्ड मैडल के खिताब जीते। जूनियर की 600 मीटर दौड़ में चनोली के अंशुल कुमार तथा दियारी की हिमानी ने गोल्ड मैडल के खिताब जीते। जूनियर की लम्बी कूद में मंगलता के नीरज कुमार तथा हरड़ा की दीक्षा नेगी ने गोल्ड मैडल के खिताब जीते। जूनियर की ऊंची कूद में धौलछीना के अमन बोरा तथा बाड़ेछीना की हर्षिता बिष्ट ने गोल्ड मैडल के खिताब जीते। जूनियर की सुलेख प्रतियोगिता में मंगलता की प्रियंका तथा त्रिनैली की प्रियांशी वाणी गोल्ड मैडल के खिताब जीते। मानचित्र में दियारी के कमलेश कुमार ने बाजी मारी।
पुरुस्कार वितरण किया
मुख्य अतिथि चन्द्र सिंह मेहरा, विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी हेम काण्डपाल, भारतीय स्टेट बैंक धौलछीना के शाखा प्रबंधक मयंक सैनी तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष खण्ड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला ने सभी विजयी प्रतिभागियों को मैडल पहनाकर पुरस्कृत किया।
खेलों के महत्व की जानकारी दी
खण्ड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए , खेलों के माध्यम से क्षेत्र, राज्य व देश का नाम रोशन करते हुऐ अपना भविष्य बनाने की बात की। खेलों के महत्व के बारे में बोलते हुए उन्होंने शासन स्तर पर संचालित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का आव्हान किया।
यह लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर ब्लॉक समन्यक हरीश ढैला , राजकीय इंटर कालेज धौलछीना के प्रधानाचार्य जितेन्द्र मेहरा, डायट अल्मोड़ा से अशोक बनकोटी, पत्रकार प्रशान्त रावत, मुख्य प्रसाशनिक अधिकारी धीरेन्द्र कुमार पाठक, मुख्य प्रशाशनिक अधिकारी आलोक टम्टा , ग्राम प्रधान कंचुला दीवान मेहता, ग्राम प्रधान खांकरी राजेन्द्र सिंह , उमेद सिंह मनराल, गोविंद जोशी, विक्रम कठायत, अनिल जोशी, शंकर सुप्याल, भूपेश बनकोटी, गोविंद गैंडा, हरिवंश बिष्ट, सुनीता जोशी, चारु तिवारी, कुन्दन ढैला, हीरा गोस्वामी, अनीता धानिक, नीलम , हरीश जोशी, देवड़ी, सुरेश, बसंत बल्लभ भट्ट, चंदन भट्ट, कमलेश पाण्डेय, शान्ति टम्टा, पवन मेहरा, मीनाक्षी जोशी, दीपिका नेगी, अनिल जोशी, दीपक चम्याल, भीम सिंह जीना, भुवन चंद्र जोशी आदि अध्यापकों सहित अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।
किया सहयोग
ब्लॉक खेल समन्यक हरि मेहता, मोहन बिष्ट, रमेश राकेश महरा, मनमोहन मेहरा, भूपेश बनकोटी, रघुवीर मेहता, देवड़ी , हरिवंश बिष्ट, गोकुल दुर्गापाल, आदि ने विभिन्न खेलों में निर्णायक की भूमिका निभाई। नीति खेतवाल, चम्पा बिष्ट, मेहताब अंसारी आदि ने अभिलेख निर्माण में सहयोग किया। ललित लोहनी, नन्दन कार्की, महिपाल बाणी, राजेन्द्र सिंह ने जलपान व भोजन व्यवस्था में प्रमुख भूमिका निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला ने तथा संचालन उमेद सिंह मनराल व रमेश महरा ने किया।
आगे भी जारी रहें बेहतर प्रदर्शन
प्रतियोगिता के संयोजक ब्लॉक खेल समन्यक हरि मेहता ने इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संचालित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी गुरुजनों का आभार प्रकट करते धन्यवाद अदा किया। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतला ने सभी गोल्ड मेडल विजेताओं को आगामी 13 व 14 अक्टूबर को ताड़ीखेत में होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु शुभकानाएँ प्रेषित की। तथा जिले में इससे बेहतर प्रदर्शन कर ब्लॉक का नाम रोशन करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।