अल्मोड़ा: प्रगति आजीविका स्वायत्त सहकारिता समिति की हुई 8वीं वार्षिक आमसभा, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की कहीं बात

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज दिनांक 28/08/2023 को ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना द्वारा संचालित प्रगति आजीविका स्वायत्त सहकारिता पातलीबगड़ की 8वीं वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया।

प्रगति आजीविका स्वायत्त सहकारिता पातलीबगड़ की 8वीं वार्षिक बैठक का आयोजन

इस बैठक का संचालन प्रेमा मेहता द्वारा किया गया। जिसमें सहकारिता अध्यक्ष तारा मेहता द्वारा सहकारिता का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया। सहकारिता कोषाध्यक्ष रेनू भोजक ने सहकारिता का आय व्यय विवरण प्रस्तुत किया। सहकारिता द्वारा बैठक में सहकारिता द्वारा किए गए कार्यों का विस्तृत वर्णन प्रस्तुत किया गया तथा स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की बात कही। ब्लॉक समन्वयक भारत गैरोला द्वारा परियोजना द्वारा किए जाने वाले कार्यों व योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही समूह स्तर पर उद्यम स्थापित करने हेतु प्रेरित किया गया।

हवालबाग में संचालित बेकरी के व्यवसाय में हुआ इतने‌ का व्यवसाय

दरअसल सहकारिता द्वारा विकासखंड हवालबाग में बेकरी यूनिट का संचालन भी किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 22-23 में सहकारिता द्वारा 16,87,523 का व्यवसाय किया गया।

बैठक में किया प्रतिभाग

इस बैठक में भारत जोशी, कमल जोशी, आजीविका समन्वयक दीपा मेहता,सचिव माया बिष्ट, रिंकी बिष्ट, लेखाकार कल्पना बिष्ट, रविन्द्र सिंह व 178 समूह सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।