अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के द्वाराहाट के तहसील में लावारिस पशु की संख्या बढ़ती जा रही है।
आवारा जानवरों की बढ़ रही संख्या
जो एक बड़ी समस्या है। जिस पर यह कहा गया है कि अगर बाजार में आवारा पशु दिखे तो लावारिस घूम रहे पशु स्वामियों का चिह्नीकरण कर जुर्माना वसूला जाएगा। साथ ही ग्राम स्तर पर रजिस्टर बनाकर मवेशियों का सत्यापन भी करना होगा। दरअसल आए दिन आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। जिससे सड़कों पर जाम लगना और आवाजाही में परेशानी हो रही है।