अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। हेमवती नंदन बहुगुणा के इंडोर स्टेडियम में चयन ट्रायल प्रक्रिया आयोजित हुई। जिसके बाद अब अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए राज्य स्तरीय बैडमिंटन सिविल सर्विस चयन ट्रायल का समापन हो गया है।
प्रतियोगिता का आयोजन
मिली जानकारी के अनुसार इसमें मंगलवार को अलग-अलग वर्गों में कुल 16 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। इसमें महिला ओपन वर्ग में हल्द्वानी की मोनिका ठाकुर, अल्मोड़ा की बरखा जलाल, महिला वर्ग में हल्द्वानी की ज्योति जोशी, पिथौरागढ़ की कविता भगत, ओपन पुरूष वर्ग में हल्द्वानी के मोहित तिवारी व दीप चंद्र पांडे, अल्मोड़ा के अरुण बग्याल व नवनीत चौहान, चमोली के सजय रावत, देहरादून के रवि रावत, पिथौरागढ़ के दीप चंद्र जोशी, पुरुष वर्ग में डॉ. धीरेंद्र व सुरेंद्र भंडारी, पिथौरागढ़ के मनोज वर्मा व पुष्कर चंद्र, 55 आयु वर्ग के पुरुष में महेंद्र सिंह डसीला कुल 16 खिलाड़ी शामिल हैं।