अल्मोड़ा: नंदा देवी मेले के दृष्टिगत नगर की यातायात व्यवस्था में फिर बदलाव, शाम 04 बजे से रात 10 बजे तक दोपहिया वाहनों की होगी आवाजाही, चौपहिया वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा माँ नन्दा देवी मेले के दौरान नगर के एलआर साह रोड पर यातायात व्यवस्था में दिनांक- 20.09.2023 को दोपहिया व चौपहिया वाहनों के आवागमन हेतु आंशिक परिवर्तन किया गया था,जिसे जनसुविधाओं के दृष्टिगत इस यातायात व्यवस्था में आज पुनः आंशिक परिवर्तन किया गया है।

जो निम्नवत है।

1- आज दिनांक 21/09/2023 से नंदा देवी मेला समापन तक नगर के एलआरसाह रोड पर दोपहिया वाहनों का आवागमन सुचारु रहेगा।

2- आज दिनांक 21/09/2023 से नंदा देवी मेला समापन तक नगर के एलआरसाह रोड पर शिखर तिराहे से एनटीडी तक प्रत्येक दिवस समय -04:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक सभी चौपहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। इसके अतिरिक्त धारानौला रोड , मॉल रोड व लोअर मॉल रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था पूर्व की भांति यथावत बनी रहेगी।

आमजन से अपील

समस्त जनता से अनुरोध है कि अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने को ना दें, यदि कोई नाबालिग वाहन चलाता पाया गया तो सम्बन्धित अभिभावक/संरक्षक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त शराब पीकर वाहन चलाने /रैश ड्राईविंग/ओवर स्पीडिंग/बिना हेलमेट/तीन सवारी व अन्य तरीकों से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अल्मोड़ा पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उक्त यातायात व्यवस्था को बनाये रखने में अल्मोड़ा पुलिस का सहयोग करने का कष्ट करें।