अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आज सोमवार को अल्मोड़ा जिला कार्यकारिणी ने वर्चुअल बैठक की।
एनएमओपीएस संगठन ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर की यह मांग
जिसमें वक्ताओं ने कहा कि शिक्षकों और कर्मचारियों को आजीवन सेवा के बावजूद पेंशन से वंचित रखा जा रहा है। कहा कि उनकी मेहनत की कमाई को शेयर बाजार के हवाले किया जा रहा है। कर्मचारियों ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में हिमाचल राज्य के कर्मचारियों की तरह ही जागरूकता कार्यक्रमों चलाया जाएगा। इसके अलावा बैठक में आगामी गैरसैंण विधानसभा सत्र में अपनी बात पुरजोर तरीके से रखने का आह्वान किया गया।
रहें शामिल
बैठक में धीरेंद्र पाठक, गणेश भंडारी, पुष्कर सिंह भैसोड़ा, जीवन तिवारी, मनोज पाठक, दीपक पांडे, मोहन जोशी, दीपक बिष्ट, राजू लटवाल, संजय जोशी, रमेश मेहरा, कैलाश जोशी, जीवन मेहरा, गोपाल रावत, मिनाक्षी जोशी, प्रीति अधिकारी आदि लोग शामिल रहें।