अल्मोड़ा: ‘नशा नहीं, रोज़गार दो’ अभियान, नुक्कड़ सभा के माध्यम से की यह अपील

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (उपपा) के नेतृत्व में ‘नशा नहीं, रोज़गार दो’ अभियान के तहत नुक्कड़ सभा आयोजित की गई।

नुक्कड़ सभा का आयोजन

इस सभा में लोगों से नशे के हर स्वरूप के ख़िलाफ़ संघर्ष करने और रोज़गार को मौलिक अधिकार बनाने की अपील की गई। आंदोलन के संयोजक और उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी.सी. तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड में बीते 25 वर्षों में बनी सरकारों ने राज्य की अस्मिता और मूल अवधारणा के साथ खिलवाड़ किया है। नतीजतन, हमारी कृषि व्यवस्था चौपट हो गई है, गांव खाली हो रहे हैं, और युवा बेरोजगार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारें सुनियोजित तरीके से नशे को बढ़ावा दे रही हैं, ताकि जनता का ध्यान पूंजीपतियों और माफियाओं द्वारा की जा रही लूट से हटाया जा सके। सभा के दौरान उपपा ने लोगों से आह्वान किया कि वे माफियाराज और तमाम सामाजिक बुराइयों के ख़िलाफ़ एकजुट हों।

जारी रहेगा संघर्ष

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने स्पष्ट किया कि राज्य के भविष्य और युवाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए यह संघर्ष जारी रहेगा।