अल्मोड़ा: तीसरे त्रिस्तरीय पंचायती उप चुनाव की अधिसूचना जारी, 20 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलेगी चुनाव प्रक्रिया

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। जिले में प्रधान, बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य विहीन गांवों को एक बार फिर अपने प्रतिनिधि मिल सकेंगे। त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। आगामी 20 सितंबर से सात अक्टूबर तक चुनाव प्रक्रिया चलेगी। जबकि 5 अक्टूबर को मतदान होंगे।

कोरोना के चलते नहीं हो सकी चुनाव प्रक्रिया

वर्ष 2019 में हुए त्रिस्तरीय चुनाव के बाद कोरोना के चलते कई ग्राम समभाएं प्रधान और बीडीसी विहीन हो गई थी। ग्राम पंचायतों को अपना प्रतिनिधि नहीं मिल सका था। जबकि काफी संख्या में ग्राम पंचायत सदस्य के पद भी रिक्त थे। मुख्य चुनाव के बाद 2020 में उप चुनाव होने थे, लेकिन इस बीच कोरोना के चलते चुनाव प्रक्रिया नहीं हो सकी। करीब ढाई वर्ष बाद 2022 में लगभग छह माह के अंतराल में दो बार उप चुनाव हुए।

16 ग्राम पंचायत, चार बीडीसी और 784 ग्राम पंचायत सदस्यों के पद हैं रिक्त

इधर अब भी जिले में 16 ग्राम पंचायत, चार बीडीसी और 784 ग्राम पंचायत सदस्यों के पद रिक्त चल रहे हैं। इसको देखते हुए तीसरी बार त्रिस्तरीय उप चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है।

20 सितंबर से शुरू होगी चुनाव प्रक्रिया

जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि 20 सितंबर से चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन, चुनाव चिन्ह आवंटित आदि के बाद सात अक्टूबर को मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए संबंधित क्षेत्र तैयारिंया पूरी करेंगे।

जानें तिथि

तिथि कार्य

20 व 21 सितंबर- नामांकन पत्र जमा
22 सितंबर – नामांकन पत्रों की जांच
23 सितंबर – नाम वापसी
24 सितंबर – प्रतीक चिन्ह आवंटित
05 अक्टूबर – मतदान
07 अक्टूबर – मतगणना