अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक- 3/08/2024 को अल्मोड़ा युथ फोरम द्वारा उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद्र पखवाड़ा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन
इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओ को मुंशी प्रेमचंद्र जी की रचनाओ के माध्यम से जागरूक करना था। जैसे – सामाजिक भेदभाव व रूढ़िवादी सोच को कहानियो के माध्यम से ख़त्म करने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम मे होने वाली गतिविधियां
1- पोस्टर प्रदर्शनी
2- प्रश्नोतरी
3- कहानियां
4- बुक स्टाल
रहें उपस्थित
इस कार्यक्रम मे धीरज रावत, सुन्दर, संदीप सिंह नयाल, शिव, दर्शन, विनीता, भारती पाण्डे, भावना पाण्डे, आशीष, जानकी, संदीप, मुकता, रवि आदि समस्त युवा साथी व सभी उपन्यास प्रेमी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।