अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक का संचालन शुरू हो गया है। जिसका बीते कल शुक्रवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया।
मरीजों को मिलेगी राहत
ब्लड बैंक के संचालन से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक खुलने से खासकर इमरजेंसी के समय मरीजों को काफी राहत मिलेगी। वहीं, मरीजों को खून के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।
किया गया सम्मानित
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक के संचालन के लिए सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे काफी समय से प्रयासरत थे। जिनके प्रयास रंग लाए। सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे की इस परियोजना में प्रमुख भूमिका रही है। उन्होंने रक्तकोष की आवश्यकता को समझा और इसे स्थापित करने के लिए अपने संसाधनों और संपर्कों का बखूबी उपयोग किया। उनके परिश्रम और समर्पण की सराहना करते हुए मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक के शुभारंभ पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. चंद्र प्रकाश भैसोड़ा द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।