अल्मोड़ा: अब सरकारी भवन में होगा आयुर्वेदिक का दफ्तर और दवाओं का गोदाम, कार्यदायी संस्था ने शुरू किया निर्माण

अब जल्द ही अल्मोड़ा में आयुर्वेदिक विभाग कार्यालय का अपना भवन होगा। इसके लिए इन दिनों बजट स्वीकृत होने के बाद कार्यदायी संस्था की ओर से भवन निर्माण से पूर्व चाहरदीवारी का काम शुरू कर दिया है। 31 लाख से अधिक की धनराशि से चहारदीवारी का काम होगा।

वर्तमान में आयुर्वेदिक का दफ्तर लोअर माल रोड पर किराए के भवन से संचालित हो रहा

दरअसल, वर्तमान में आयुर्वेदिक का दफ्तर लोअर माल रोड पर किराए के भवन से संचालित हो रहा है। किराए के भवन में ही दवाओं को रखने के लिए गोदाम बनाया गया है।  अब जल्द ही सरकारी भवन में आयुर्वेदिक का दफ्तर और दवाओं का गोदाम होगा। बकायदा भवन निर्माण के लिए 12 नाली जमीन मिलने के बाद इन दिनों कार्यदायी संस्था की ओर से चहारदीवारी का काम किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल चहारदीवारी के लिए धनराशि मिली है। इसका निर्माण पूरा होने के बाद भवन निर्माण के लिए अग्रिम कार्यवाही होगी।

काम पूरा होने के बाद भवन निर्माण के लिए की कार्यवाही शुरू होगी  – डॉ. भूपेंद्र सिंह भैसोड़ा

डॉ. भूपेंद्र सिंह भैसोड़ा, प्रभारी जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी का कहना है कि कार्यदायी संस्था की ओर से चहारदीवारी का निर्माण काम किया जा रहा है। काम पूरा होने के बाद भवन निर्माण के लिए की कार्यवाही शुरू होगी।