अल्मोड़ा: उदयशंकर नाट्य एकेडमी ऑडिटोरियम में विभिन्न कार्यक्रम के लिए देनी होगी अब इतनी धनराशि, जानें

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। अब उदयशंकर नाट्य एकेडमी के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम करने के लिए अधिक किराया देना होगा। डीएम ने कहा कि व्यावसायिक कार्यक्रम के लिए शुल्क 10 से बढ़ाकर 15 हजार रुपए किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभाग को जल्द इसके आदेश जारी करने को कहा है।

यह रहेगा विभिन्न कार्यक्रमों का शुल्क

कलक्ट्रेट में डीएम तोमर की अध्यक्षता में उदय शंकर संगीत एवं नृत्य अकादमी की समिति की बैठक हुई। इस दौरान डीएम ने अकादमी के ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शुल्क वृद्धि पर सहमति जताते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। भातखंडे संगीत महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य और समिति के सचिव डॉ. चंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पूर्व में व्यावसायिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए 10 हजार रुपए शुल्क लिया जाता था जो अब 15 हजार रुपए होगा। वहीं शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए शुल्क पांच हजार से बढ़ाकर 10 और स्थानीय कलाकारों से आयोजन के लिए शुल्क तीन हजार रुपए की जगह पांच हजार रुपए लिया जाएगा।

समिति गठित करने के लिए मनोनीत सदस्यों को संगीत और कला में होना चाहिए निपुण

उन्होंने कहा कि समिति का कार्यकाल जुलाई में पूरा हो चुका है। इस पर डीएम ने कहा कि समिति गठित करने के लिए मनोनीत होने वाले सदस्यों को संगीत और कला में निपुण होना जरूरी है।

मौजूद रहे

बैठक में पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद, जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी आदि मौजूद रहे। संवाद