अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर में एनएसयूआई और टाइगर ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने इस मामले में की कार्यवाही की मांग, दी आत्मदाह की चेतावनी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में बीते कल शुक्रवार को काफी हंगामा चला।

कहीं यह बात

जिस पर नोटिस के बावजूद परिसर में धरने पर डटे एबीवीपी कार्यकर्ताओं को नहीं उठाने से नाराज एनएसयूआई और टाइगर ग्रुप के कार्यकर्ताओं में आक्रोश दिखा। जिस पर दोनों संगठनों के तीन कार्यकर्ता परिसर की छत के पास चढ़ गए। उन्होंने मामले में जल्द कार्रवाई न होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी। हंगामा बढ़ते देख पुलिस और परिसर प्रशासन ने एबीवीपी को धरना स्थल से उठवाया। इसके बाद एनएसयूआई और टाइगर ग्रुप के छात्र शांत हुए।

काॅलेज में चल रही परीक्षा

दरअसल बताया गया कि एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में आंतरिक परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षा के मद्देनजर परिसर में धारा 144 लागू होने के बावजूद आंदोलन कर रहे संगठनों को परिसर प्रशासन ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस के बावजूद धरना दे रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं का छात्र संगठन विरोध करते आ रहे हैं। शुक्रवार को एनएसयूआई और टाइगर ग्रुप ने परिसर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला। एबीवीपी को धरने से नहीं उठाने से नाराज एनएसयूआई और टाइगर ग्रुप के लोगों ने विरोध किया।