अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में विश्वविद्यालय की ओर से जारी हुए परीक्षाफल में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए है।
दी यह चेतावनी
जिस पर कार्यकर्ता गुरुवार को परीक्षा कार्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि विवि की ओर से जारी छठे सेमेस्टर के रिजल्ट में कई खामियां हैं। बीए छठे सेमेस्टर के अंग्रेजी और इतिहास विषय में काफी कम अंक दिए गए हैं। काफी छात्रों को फेल भी किया गया है। इसके अलावा भी रिजल्टों में कई गड़बड़ियां हैं। कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन से अंकतालिकाओं में सुधार करने और छात्रों को उनके मेहनत के अंक देने की मांग की। वहीं मांग पूरी नहीं होने पर विवि के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।
रहें मौजूद
इस मौके पर अमित बिष्ट, लोकेश सुप्याल, लक्ष्य, नकुल, रोहित बिष्ट, अमन लटवाल, देव मिश्रा, बाल विक्रम सिंह, गौरव सतवाल आदि मौजूद रहे।