अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में न्याय पंचायत बैगनिया खेल महाकुंभ जारी है।
खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
जिसमें आज खेल महाकुंभ के दूसरे दिवस अंडर 17 वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 3000, 1500,800,400,100 मी दौड़, भाला फेंक,चक्का फेक,गोला फैक जैसी प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ। बालिका वर्ग में 100 दिव्या शर्मा,1500 नेहा वर्मा, चक्का फेंक किरण आर्या,400मी गायत्री बजेठा,भाला फेंक गरिमा विजेता रहें। जबकि बालक वर्ग में 200 मी रोहन बजेठा, 1500मी और लम्बी कूद अमन बजेठा कब्बड्डी में रा इ का दडमियाँ, वॉलीबॉल में रा इ का मनान भाला फेंक,एवं लम्बी कूद विनोद गिरी आदि अव्वल रहे।
कल से हुआ प्रतियोगिता का आगाज
वहीं बीते कल न्याय पंचायत बैगनिया में खेल महाकुंभ स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज़ राजकीय इंटर कॉलेज दडमियाँ में हुआ। 14 आयुवर्ग के बच्चों की बॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी, उची कूद, लम्बी कूद, गोला फैक, आदि प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमे खो-खो में रा इ का मनान,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रा इ का दडमियाँ की टीम प्रथम रही। जबकि व्यक्तिगत रेस में बालिका वर्ग में 60 मीटर में ऋतू नेगी,600 मी दौड़ में माही पांडे, लम्बी कूद राधिका, उची कूद दीपिका राना गोला फेंक में हर्षिता मेहरा, जबकि बालक वर्ग में लम्बी कूद कपिल बजेठा,उची कूद मयंक कुमार, 600 मी दौड़ कृष्णा बिष्ट,गोला फेंक में करन कोहली अव्वल रहे।