अल्मोड़ा: टैक्सी स्टैंड के पास बनी पार्किंग का कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने किया निरीक्षण, कहा- एक सप्ताह के भीतर शुरू होगा पार्किंग का सुधारीकरण कार्य

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के नगर के टैक्सी स्टैंड के समीप बनी पार्किंग के निर्माण में मिली खामियों और बदहाली को लेकर पार्षदों की शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है।

किया निरीक्षण

जिस पर आज सोमवार को मामले में कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने पार्किंग का निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था के सीएनडीएस प्रोजेक्ट मैनेजर हरि प्रकाश अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान निर्माण की स्थिति को देखा और शिकायत का संज्ञान लेते हुए पार्षदों को एक सप्ताह के भीतर सुधारीकरण कार्य शुरू करने की बात कही। कहा कि निर्माण में जो भी कमियां रह गई हैं, उन्हें जल्द ठीक कर लिया जाएगा।

गुणवत्ता पर उठाए थे सवाल

दरअसल बीते दिन नगर निगम के पार्षदों ने टैक्सी स्टैंड से पास बने पार्किंग की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे। साथ ही इस मामले में प्रशासन से कार्रवाई की मांग उठाई थी।

रहें मौजूद

इस मौके पर पार्षद अमित शाह मोनू, पार्षद अर्जुन बिष्ट और अभिषेक जोशी, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, ग्राम प्रधान विनोद जोशी आदि मौजूद रहे।