अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के बाड़ेछीना के निकट एक टैंकर सड़क के नीचे पलट गया।
सड़क के नीचे पलटा टैंकर
जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से मुनस्यारी की तरफ जा रहा तेल से भरा एक टैंकर बीते कल देर रात बाड़ेछीना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास अनियंत्रित होकर मार्ग से नीचे गिर गया है। चालक तथा परिचालक सुरक्षित है। टैंकर से लगातार रिसाव हो रहा है। फायर यूनिट आवश्यक दूरी पर तैनात है। यह टैंकर सड़क से पलट कर एक पेड़ से अटक गया। इसके आसपास आवासीय भवन है। हालांकि संयोग से बड़ा हादसा टल गया। कोई जनहानि नहीं हुई।