अल्मोड़ा: जनपद आगमन पर अपर निदेशक पशुपालन विभाग मुख्यालय देहरादून डॉ० भूपेन्द्र सिंह जंगपांगी का हुआ स्वागत, किया विभिन्न संस्थाओं का दौरा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज गुरूवार को अपर निदेशक पशुपालन विभाग मुख्यालय देहरादून डॉ० भूपेन्द्र सिंह जंगपांगी द्वारा जनपद अल्मोड़ा की विभिन्न संस्थाओं का दौरा किया गया।

किया गया स्वागत

इस दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा डॉ० योगेश अग्रवाल द्वारा अपर निदेशक  का जनपद आगमन पर स्वागत किया गया। अपर निदेशक द्वारा सदर पशु चिकित्सालय, सदर भैंसवाड़ा प्रक्षेत्र, पशु चिकित्सालय एन० टी० डी०, कार्यालय मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा एवम सदर पशु चिकित्सालय हेतु प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण कर संचालित विभागीय योजनाओं जैसे पशुगणना, भारत पशुधन एंट्री, एस०एल०एम०, आदि योजनाओं की समीक्षा की गई तथा लक्ष्यों की निर्धारित समय में पूर्ति हेतु निर्देशित किया गया।

दिए यह निर्देश

इस क्रम में उन्होंने जिले के विभागीय संस्थाओं कुक्कुट प्रक्षेत्र हवालबाग ,पशुचिकित्सालय हवालबाग, पशुचिकित्सालय दौलघाट, पशुचिकित्सालय मजखाली का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी पशुचिकित्साधिकारी कृत्रिम गर्भाधान की शतप्रतिशत एंट्री भारत पशुधन ऐप में करने, कृत्रिम गर्भाधान का फॉलोअप करने, पशुधन बीमा में प्रगति लाने व सभी विभागीय लक्ष्यों को माह मार्च तक पूर्ण पूर्ण करना सुनिश्चित करें।नेशनल लाइवस्टॉक मिशन योजना में ग्राम मझोली में स्थापित कुक्कुट यूनिट का भी स्थलीय निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए।

रहें उपस्थित

निरीक्षण के समय डॉ मुकेश पांडे, डॉ मनोज पांडे,डॉ अंकिता ज्योति व पान सिंह परिहार उपस्थित रहे।