अल्मोड़ा: 24 जुलाई को यहां बहुउद्देशीय शिविर का होगा आयोजन

अल्मोड़ा ( सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रविशंकर मिश्रा ने बताया कि दिनॉंक 24 जुलाई, 2022 को राजकीय इण्टर कालेज जेनौली (रानीखेत) में प्रातः 10ः00 बजे से मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।

समस्त अधिवक्तागणों व अन्य विभागों के अधिकारीगण आयोजित शिविर में कर सकते हैं  प्रतिभाग

उन्होंने बताया कि इस बहुउद्देशीय शिविर में जनपद अल्मोड़ा के मा0 जिला एवं सत्र न्यायाधीश समेत समस्त न्यायिक अधिकारीगण, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, वनाधिकारी, बार संघ के समस्त अधिवक्तागणों व अन्य विभागों के अधिकारीगण आयोजित शिविर में प्रतिभाग कर सकते है।

बहुउद्देशीय शिविर में जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए सम्पूर्ण तैयारी के साथ स्वंय उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे

उन्होंने समाज कल्याण, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, विद्युत, पेयजल, शिक्षा, लोक निर्माण, ग्राम्य विकास, उद्यान, कृषि, उरेडा, पशुपालन, सहकारिता, आपूर्ति, रेशम, उद्योग, वन, पर्यटन, खनन, युवा कल्याण, मनरेगा, बैंक, सूचना, श्रम प्रर्वतन, सेवायोजन, सूचना,  एडीबी आपदा, सिंचाई, अल्प बचत, लीड बैंक, बाल विकास, विकलांग पुर्नवास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस बहुउद्देशीय शिविर में जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए सम्पूर्ण तैयारी के साथ स्वंय उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे तथा विभागीय परियोजनाओं की जानकारी व प्रचार-प्रसार स्टॉल लगवाना सुनिश्चित करेंगे।