अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। राजधानी देहरादून के गुनियाल गांव में उत्तराखंड के पांचवें धाम के रूप में सैन्य धाम का निर्माण कार्य प्रगति पर है। आगामी 3 जुलाई 2023 को सैन्य धाम में अमर जवान ज्योति का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए जनपद अल्मोड़ा की जीवनदायिनी कोसी, सुयाल तथा रामगंगा इत्यादि प्रमुख नदियों का पावन जल संग्रहण कर कलश के माध्यम से सैन्य धाम देहरादून के लिए कैलाश शर्मा पूर्व विधायक अल्मोड़ा द्वारा हरी झंडी दिखाकर पावन जल संग्रहण यात्रा को रवाना किया गया।
सैन्य धाम का निर्माण करना सरकार की सराहनीय पहल
इस दौरान उन्होंने कहा कि सैन्य धाम का निर्माण करना सरकार की सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश सैन्य बाहुल्य प्रदेश है, इसलिए शहीदों के सम्मान में सैन्य धाम हम सभी के लिए गौरव की बात है। इसके लिए उन्होंने सरकार को धन्यवाद प्रेषित किया।
इस अवसर पर उपस्थित रहे
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।