अल्मोड़ा: शहीद दिवस पर अमर शहीदों की स्मृति में 02 मिनट का रखा मौन, दी श्रद्धांजलि

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में आज दिनांक 30.01.2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी पुण्य तिथि शहीद दिवस के अवसर पर विमल प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा सहित पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा के समस्त शाखाओं में नियुक्त पुलिस बल द्वारा भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

दी श्रद्धांजलि
   
इस अवसर पर जनपद के पुलिस लाइन, थाना/चौकी व फायर स्टेशनों में भी शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।