अल्मोड़ा: मुंशी हरीप्रसाद टम्टा की 136 वीं जयंती पर नगर पालिका परिषद द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि की गई अर्पित

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। आज मुंशी हरीप्रसाद टम्टा की 136 वीं जयन्ती पर नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा की ओर से चौघानपाटा स्थिति उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

सेना में शिल्पकारों को प्रतिनिधित्व दिलाने वाले पहले समाज सुधारक थे मुंशी हरी प्रसाद

इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने बताया कि मुंशी हरीप्रसाद टम्टा ने अपने जीवनकाल में हर वर्ग को आगे बढ़ाने व गरीब बेसहारा लोगों को हर सम्भव सहायता प्रदान करते हुए समाज सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। मुंशी हरीप्रसाद टम्टा ने न केवल दलित समाज को शिल्पकार नाम दिया गया, बल्कि सेना में शिल्पकारों को प्रतिनिधित्व दिलाने वाले पहले समाज सुधारक रहे।उपस्थित सभी वक्ताओं द्वारा मुंशी हरीप्रसाद टम्टा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें अपनी श्रद्धान्जलि अर्पित की गई।

उपस्थित रहे

इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, सांसद अजय टम्टा, कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी, पूर्व नगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी पूरन रौतेला, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, पालिका सभासद हेमचन्द्र तिवारी, पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी, पूर्व सभासद त्रिलोचन जोशी, कैलाश गुरुरानी, अर्बन बैंक के पूर्व चेयरमैन आनन्द सिंह बगडवाल, शशि टम्टा, महेश चन्द्र आर्य, नवीन लाल, लल्लू लाल, धर्मेन्द्र बिष्ट, रवि टम्टा, सावन कुमार टम्टा, शैफाली टम्टा, जंगबहादुर थापा, दयाकृष्ण काण्डपाल, प्रवेश पाण्डे, तरन टम्टा, सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, कमल कुमार पाठक, बसन्त बल्लभ पाण्डे, रूप सिंह, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।