अल्मोड़ा: करवाचौथ के पावन पर्व पर ग्रामोथान परियोजना ने आयोजित की मेहंदी प्रतियोगिता, गीतांजलि, दिव्या व हीरा रहें विजेता

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती है। इस पावन पर्व पर ग्रामोथान (रीप) परियोजना अल्मोड़ा द्वारा मल्ला महल में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

जिसमें समूह सदस्यों के साथ साथ अन्य महिलाओं द्वारा भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गीताजंली रावत खत्याड़ी, द्वितीय स्थान पर दिव्या बिष्ट बख और तीसरे स्थान पर हीरा कनवाल खत्याड़ी रही। स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगर निगम मेयर अजय वर्मा द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

रहें उपस्थित

इस मौके पर ग्रामोथान परियोजना अल्मोड़ा से सहायक प्रबंधक इंद्रा अधिकारी, व्यापार प्रोत्साहक आनंदी भट्ट, लेखाकार रिंकी बिष्ट व समूह सदस्य उपस्थित रहें।