अल्मोड़ा: सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल तिवारी की प्रथम पुण्यतिथि पर ‘आजाद था, आजाद हूँ, आजाद रहूंगा’ पुस्तक का हुआ विमोचन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल तिवारी की प्रथम पुण्यतिथि पर ‘आजाद था, आजाद हूँ, आजाद रहूंगा’ का विमोचन हुआ।

किया गया विमोचन

मिली जानकारी के अनुसार इसका साहित्यकार कपिलेश भोज ने विमोचन किया। इस मौके पर साहित्यकार भोज ने कहा कि कुणाल तिवारी की कविताएं युवाओं के लिये प्रेरणा स्रोत है।

रहें मौजूद

इस मौके पर रेवती बिष्ट, डॉ. ललित जलाल, संदीप सिंह नयाल, अजयमित्र बिष्ट, जंगबहादुर थापा, बिशन दत्त जोशी, अभिषेक तिवारी, नीरज भट्ट, अजय सिंह मेहता, योगेश बोरा, पूजा तिवारी, निर्मला तिवारी, गौरव तिवारी आदि लोग मौजूद रहें।