अल्मोड़ा: शासकीय स्कूलों की तर्ज पर अशासकीय विद्यालयों में भी बच्चों को मिलेगा इस मिशन का लाभ, जानें

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के रानीखेत से जुड़ी खबर है। अब शासकीय स्कूलों की तर्ज पर अशासकीय विद्यालयों में भी बच्चों को भी नव चेतना मिशन का लाभ मिलेगा।

कहीं यह बात

इस संबंध में शिक्षिका विमला रावत सहित तमाम लोगों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट से भेंट कर शासकीय स्कूलों की तर्ज पर अशासकीय विद्यालयों में भी बच्चों को भी नव चेतना मिशन का लाभ मिलने को लेकर गुहार लगाई थी। कहा कि नगर क्षेत्र में नेशनल इंटर कॉलेज, मिशन इंटर कॉलेज और खिरखेत इंटर कॉलेज अशासकीय विद्यालय हैं, कहा कि इन विद्यालयों में भी दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे अध्ययनरत हैं। आगामी ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में इन विद्यालयों के बच्चों को भी शामिल करने की जरूरत है।

कहीं यह बात

इस पर संयुक्त मजिस्ट्रेट ने कहा कि अगले माह से इन विद्यालयों के बच्चों को प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा।

रहें मौजूद

इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में अधिवक्ता प्रीति गोस्वामी, भूपाल परिहार, बालम सिंह करायत, प्रमोद गयाल, बालम बिष्ट, रेखा आर्य, अनु सोनकर आदि लोग मौजूद रहें।