अल्मोड़ा: हरेला पर्व के उपलक्ष्य पर “एक पेड़ मां के नाम” के तहत किया गया वृक्षारोपण, पर्यावरण को स्वच्छ एवं समृद्ध बनाने का बताया महत्व

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज दिनांक 16/07/2024 को एस.एस.जे. कैंपस अल्मोड़ा में हरेला त्योहार के उपलक्ष्य पर  24 यू.के. बालिका वाहिनी की एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफिसर (ले.)डॉ ममता पंत के निर्देशन मेंभारत सरकार द्वारा चलाई गई मुहीम “एक पेड़ मां के नाम” के तहत वृक्षारोपण किया गया।

दी यह जानकारी

जिसमें आंवला , हरड़ , माल्टा , जिरेनियम व बेलपत्र के पौधों का रोपण किया गया। एसोसिएट. एनसीसी ऑफिसर (ले.)डॉ ममता पंत द्वारा  कैडेट्स को सरकार द्वारा चलाए गए कार्यक्रम
“एक पेड़ मां के नाम” के बारे में बताया कि किस प्रकार हम इन वृक्षों का रोपण करके अपने  पर्यावरण को स्वच्छ एवं समृद्ध बना सकते हैं ।  साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हमें इसकी शुरुआत अपने आसपास अपने स्कूल, कॉलेज से ही करनी होगी। इसके साथ ही बच्चों को इसके प्रति जागरूक किया गया और कहा गया कि हम किसी भी कार्य की शुरुआत खुद से, खुद के परिवेश से ही कर सकते हैं ।

रहें उपस्थित

इस अवसर पर सीनियर अंडर ऑफिसर रिया जोशी, अंडर ऑफिसर मेघा क्वार्बी, सार्जेंट खुशबू टंगनिया, सार्जेंट लता जलाल व अन्य कैडेट्स उपस्थित रहे।