अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के कर्मचारी (क्षेत्रीय कार्यालय 5 एवं नजदीकी शाखाएं) द्वारा आज सुबह उत्साहपूर्वक योग सत्र में भाग लिया।
योग दिवस पर हुआ योगाभ्यास
उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्ण कुमार के सानिध्य में सभी कर्मचारीगणों ने एकत्रित होकर स्वास्थ्य और सुख की प्राप्ति के लिए योगाभ्यास किया। योगासनों, प्राणायाम की तकनीकों और ध्यान से भरे योग सत्र ने उनकी शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक ताजगी को बढ़ाया। बैंक कर्मचारीगणों ने योग सत्र में सक्रिय भूमिका निभाई और अपने स्वास्थ्य और तनाव को कंट्रोल करने के लिए एकजुटता दिखाई।
इस मौके पर रहें मौजूद
इस मौके पर इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारियों एवं अल्मोड़ा शाखा के कर्मचारियों की उपस्तिथि रही।