अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज 26 जनवरी, 2025 को राष्ट्र के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा की उपस्थिति में पुलिस लाइन अल्मोड़ा के परेड ग्राउंड में भव्य रैतिक परेड का आयोजन किया गया।
यह रहें मुख्य अतिथि
जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा परेड की सलामी के साथ राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया। इस भव्य रैतिक परेड में महिला पुलिस, पुरुष पुलिस,महिला फायर सर्विस,आईटीबीपी, पुरुष होमगार्ड व NCC कैडेट्स की टोलियों एवं विवेकानन्द विद्या मंदिर के बैंड के अतिरिक्त, एचपीयू, यातायात पुलिस, इण्टरसेप्टर, वायरलेस,फायर सर्विस, डायल-112, एसडीआरएफ, मोबाईल फोरेन्सिक यूनिट द्वारा भी अपने-अपने वाहनों से प्रतिभाग किया गया। भव्य रैतिक परेड के उपरान्त विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों की झांकियां भी प्रदर्शित की गई।
इन्हें किया गया सम्मानित
इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अति उत्कृष्ट सेवा पदक,अपर उपनिरीक्षक दामोदर कापड़ी,अपर उपनिरीक्षक ईश्वर सिंह पुलिस लाईन अल्मोड़ा, केंद्रीय गृह मंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन अल्मोड़ा विजय विक्रम,थानाध्यक्ष दन्या जसविंदर सिंह,अपर उपनिरीक्षक अभिसूचना कृपाल सिंह,हेड कानि0 कुंवर राम,हेड कानि0 नरेन्द्र यादव। वहीं वर्ष 2024 में सराहनीय कार्य करने वाले वाले अधि0/कर्म0गण क्रमशः कानि0 05 ना0 पु0 नीरज बिष्ट थाना देघाट, महिला उ0नि0 हेमा कार्की कोतवाली रानीखेत,थानाध्यक्ष सतीश चन्द्र कापड़ी-थाना चौखुटिया,व0उ0नि0 अजेन्द्र प्रसाद कोतवाली अल्मोड़ा,थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह,अपर उ0नि0 पुष्कर सिंह खाती, हेड कानि0 गोपाल गिरी,कानि0 दीपक सिंह,हेड कानि0 चन्द्रपाल सिंह, हेड कानि0 दीपक कुमार- थाना सल्ट ,निरीक्षक राजेश जोशी कंपनी कंमाडर एसडीआरएफ,कानि0 रणजीत सिंह-एस0डी0आर0एफ0,उ0नि0 भुवन चन्द्र जोशी-प्रभारी एस0ओ0जी अल्मोड़ा को सम्मानित किया गया।
किया वृक्षारोपण
इस कार्यक्रम के उपरांत पुलिस परिवार के बच्चों व स्कूली बच्चों द्वारा ग्रुप डांस आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। समारोह के समापन के उपरांत मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों द्वारा पुलिस लाइन ग्राउंड में वृक्षारोपण किया गया।