अल्मोड़ा: राजकीय प्राथमिक विद्यालय पन्चधारा की प्रधानाध्यापिका मन्जू नेगी के सेवानिवृति के अवसर पर दी गई भावभीनी विदाई

राजकीय प्राथमिक विद्यालय पन्चधारा की प्रधानाध्यापिका मन्जू नेगी के सेवानिवृति के अवसर पर आदर्श  प्राथमिक विद्यालय पन्चधारा में भावभीनी विदाई दी गई । इस अवसर पर , विद्यालय परिवार के साध ही  नगर के गण्यमान्य नागरिक भी  उपस्थित हुए।

विद्यालय के विकास में निभाई अपनी महत्वपूर्ण भूमिका

विदाई समारोह मे  आनन्द सिंह बगड़वाल ने कहा कि मन्जू नेगी ने विद्यालय के विकास मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । प्रताप सिंह सत्याल ने  सुमधुर गीत गाकर मन्जू नेगी को सम्मानित किया। सभी ने पन्चधारा विद्यालय की बेहतरीन व्यवस्था पर मन्जू नेगी को याद किया । आज के समय मे  जहां  सरकारी प्राथमिक शिक्षा पटरी से उखड़ी हुई है ऐसे समय में पन्चधारा  विद्यालय में  उन्होंने  पठन पाठन का बेहतर माहौल बनाया ।  इस अवसर पर आयोजित विदाई समारोह का संचालन ,किरन  पन्त  ने किया  , इस अवसर पर विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र  काण्डपाल  अध्यापिका किरन पन्त , सहित सभी गण्यमान्य नागरिको ने उन्हें  शुभकामनायें दी ।

इस अवसर पर मौजूद रहे
इस अवसर पर प्रताप सिंह सत्याल ,आनन्द सिंह बगड़वाल, मनोहर सिंह नेगी , प्रो.एन. डी काण्डपाल,  पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी, अल्का पन्त , वसुधा पन्त , नयन किरौला, भूपेन्द्र  , विद्यालय परिवार में शामिल भोजन माता  हासमी व लक्ष्मी भी शामिल रही।