अल्मोड़ा: सूर्य पर्व पर सूर्य मंदिर कटारमल में विशाल भंडारे का हुआ आयोजन, उमड़ा भक्तों का सैलाब

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में विगत सालों की तरह इस बार भी पौष मास के आखिरी रविवार 14 जनवरी को सूर्य पर्व के अवसर पर सूर्य मंदिर कटारमल में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

विशाल भंडारे का आयोजन

इस मौके पर पौष माह के अंतिम रविवार को सूर्य पर्व पर सूर्य मंदिर कटारमल में रविवार को धार्मिक अनुष्ठान हुए। सूर्य पर्व पर भगवान सूर्य के साथ ही नौ ग्रहों की पूजा की गई। इसके बाद भजन कीर्तन भी हुआ। सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।  इसके बाद मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में खीर और पूरी का प्रसाद बांटा गया। भंडारे में काफी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर में पूजा अर्चना के लिए तड़के से ही श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए थे। हजारों की संख्या संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। मंदिर में देर शाम तक श्रद्धालुओं के आने का क्रम चलता रहा। साथ ही आसपास के गांवों के अलावा बाहरी जिलों से भी काफी संख्या में लोग मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे।